Former India coach Ravi Shastri had said that living in a bio bubble is not easy and it affects the performance of the team. Now Pakistan captain Babar Azam has also supported Shastri this time and has also said that what his team does to keep themselves fresh. Pakistan captain Babar Azam says that professional cricket has its ups and downs. But living in the bio bubble causes the players to go through trouble and tight situation.
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि बायो बबल में रहना आसान नहीं होता और ये टीम की परफॉरमेंस पर असर डालता है। अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी शास्त्री की इस बार को सपोर्ट किया है और यह भी कहा है कि उनकी टीम खुद को तरोताजा रखने के लिए क्या करती है।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कहना है कि प्रोफेशनल क्रिकेट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन बायो बबल में रहने से खिलाड़ियों को परेशानी और तंग स्थिति से गुजरना होता है।
#BabarAzam #TeamIndia #BioBubble